Breaking News

पासवान धर्मशाला में कोरोना वैक्सीन का शिविर और टेस्ट का आयोजन

  • सदर अस्पताल रामगढ़ के सौजन्य से लगाया गया शिविर

रामगढ़। शहर के दुसाध मोहल्ला में पासवान धर्मशाला के हॉल में कोरोना वैक्सीन का शिविर लगाया गया और कोरोना टेस्ट भी किया गया।। उत्तम पासवान के पहल पर सदर अस्पताल के डॉ मृत्युंजय से बात कर शिविर लगाने का आग्रह किया। सदर अस्पताल के नर्स एनम सहिया दीदी और कर्मचारियों के द्वारा वार्ड नंबर 3 के सैकड़ों लोगों को वैक्सीन लगाया गया और कोरोना भी टेस्ट किया गया इस शिविर में कुल 80 लोगों को वैक्सीन लगाया गया और टेस्ट भी किया गया सभी ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर टीका लगवाया और टेस्ट भी कराया इस शिविर में उत्तम पासवान के पहल के साथ उनके सहयोगी में लखेन्द्र पासवान राजू पासवान अनिल पासवान मनोज पासवान रंजीत पासवान सूरज पासवान जागो राम पासवान रूपेश पासवान जितेंद्र पासवान मुख्य रूप में थे।

उत्तम पासवान ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश के हर एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाना अति आवश्यक है और यह बहुत ही सुरक्षित है और सभी टीका लगाने वाले लोगों से आग्रह किया कि किसी तरह के भी अफवाह में विश्वास ना करें शिविर में राजीव रंजन सिंह, राजू पासवान, लखेंद्र पासवान, सुरेश प्रसाद वर्मा, पूरन महतो, भागीरथ पासवान, गन्नौर प्रसाद, सुनील पासवान, धर्मेंद्र पासवान, रामेश्वर पासवान, बिरजू प्रसाद, राजू रजक, प्रभु दयाल अग्रवाल, प्रकाश पासवान, बसंत प्रसाद, लखन प्रसाद, शकील अख्तर, मोहम्मद अल मुद्दीन, पार्वती देवी, नरेश पासवान, यशोदा देवी, सपना देवी, गौरी देवी, मिथलेश देवी, दीपा देवी, चरखी देवी, मुन्नी देवी, काली प्रसाद वर्मा, सावित्री देवी, कंचन देवी, शीला देवी, सुषमा देवी, दुखनी देवी, जमुना देवी, निर्मला देवी, जागोराम, अरुणा देवी, उर्मिला देवी, ज्ञानी महतो, दसई साव, ओमकार जी, मणिलाल महतो, यशोदा देवी, प्रभादेवी, लीला देवी, चिंता देवी, मीना वर्मा, मीरा देवी, पार्वती देवी, कौशल्या देवी आदि को वैक्सीन का टीका लगाया गया।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …