Breaking News

हजारीबाग की महिला समेत छह काेराना मरीज ने दम ताेड़ा

रांची । रांची के रिम्स कोविड वार्ड में दो मरीज की मौत हाे गयी। एक 23 वषीय युवती है । संदिग्ध रंका गढ़वा की है रहने वाली है। दूसरी 35 वर्षिय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत खिरगांव मस्जिद रोड हजारीबाग की है रहने वाली है। तीन दिन पहले रिम्स में हुई थी भर्ती। वहीं टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में कोरोना से सोमवार सुबह तक चार की मौत हो चुकी है इनमें तीन महिलाएं है। रविवार देर रात पहली मौत गोलमुरी की महिला (62 वर्षीय) की रात डेढ़ बजे हुई। ये 28 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थी और इन्हें निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। दूसरी मौत नोवामुंडी की महिला (59 वर्षीय) की हुई। वे तीन अगस्त से टीएमएच में भर्ती थी और इन्हें भी निमोनिया और सेप्सिस संबंधी शिकायत थी। तीसरी मौत रात दो बजे जमशेदपुर के ही पूरुष (69 वर्षीय) की हुई। वे पहली अगस्त से टीएमएच में भर्ती थे और उन्हें निमोनिया, सेप्सिस और ह्दयघात संबंधी शिकायत थी। चौथी मौत 48 वर्षीय महिला की हुई जो जुगसलाई निवासी थी। वे पांच अगस्त को टीएमएच में भर्ती हुई थी। इन्हें निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी।

झारखंड में कोरोना वायरस के लगभग आधे मरीज स्‍वस्‍थ हो गए हैं। इसके अलावा 200 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है। अभी भी राज्‍य में लगभग आधे मरीज सक्रिय हैं। कल रविवार को भी 607 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। वर्तमान में झारखंड में कोरोना के कुल 18188 मामले हैं। इसमें से 8998 मरीज स्‍वस्‍थ हो गए हैं। 8981 कोरोना मरीज सक्रिय हैं।

209 लाेगाें की हाे चुकी है माैत

209 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। हालांकि मृतकों में से अधिकतर अन्‍य गंभीर बीमारियों से भी पीड़‍ित थे। मृतकाें में सबसे अधिक संख्या रांची और जमशेदपुर के मरीजों की है। शनिवार को कोरोना के 1,084 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को भी विभिन्न जिलों में 562 नए मामले सामने आए। हालांकि रविवार को जांच भी कम हुई। इधर, रविवार को भी राज्य में नौ मरीजों की मौत हो गई।

आधे से अधिक मरीज हाे चुके हैं ठीक

राज्य में एक बार फिर मरीजों के स्वस्थ होने की दर तेजी से बढ़ने लगी है और फिर से यह 50 फीसद के करीब पहुंच गई है। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर वर्तमान में यह दर 68.33 फीसद है। गौरतलब है कि झारखंड में पिछले दिनों यह दर घटकर 35 फीसद तक नीचे पहुंच गई थी।

 

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …