Breaking News

चौबीस घंटे के अंदर रिमांड होम एवं बालगृह से चार बच्चे हुए फरार, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

मेदिनीनगर: पलामू जिला के जेल के समीप बने रिमांड होम एवं बालगृह से चार बच्चे सभी सुरक्षा को धता बताते हुए फरार हो गए ।मंगलवार के तीन बजे भोर में दो बच्चे बालगृह से एव दोपहर तीन बजे सम्प्रेषण गृह से दो बच्चे फरार हो गए।कुल 4 बच्चे फरार हुए।पूर्व में भी बच्चे फरार हुय हैं।इन चार बच्चों के फरार होने की सूचना पाते के साथ ही पुलिस सक्रिय हो गई। बच्चों की फरार होने के बाद सदर एसडीओ राजेश कुमार साह प्रशिक्षु आईपीएस के विजय शंकर समेत कई अधिकारी संप्रेक्षण गृह में पहुंचकर मामले का जांच किया ।

जांच उपरांत एसडीओ ने कहा कि सुरक्षा की चूक हुई है ।सभी पहलुओं के प्रशासन जांच कर रही है ।जबकि शिक्षा आईपीएस ने कहा कि बच्चों का भागना यह एक गंभीर मामला है इसकी जांच गंभीरता पूर्वक कराई जाएगी ।चारों बच्चे नाबालिग हैं दो पलामू जिले के हैं तो एक साहिबगंज का है ,तो चौथा गढ़वा का रहने वाला है ,यह सभी बच्चे मोबाइल चोरी एवं पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए थे ।सभी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गई हैं ।जांच के समय डीएसडब्ल्यू नीता चौहान शहर थाना प्रभारी अरुण
महथा उपस्थित थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …