Breaking News

रांची: डॉ. गिरधारी राम गौंझू का निधन, झारखंड कला संस्कृति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति

रांची: झारखंड की कला संस्कृति के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाले डॉक्टर गिरधारी राम गौंझू का निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई है.

झारखंड की कला संस्कृति के क्षेत्र में गिरधारी राम गौंझू एक ऐसा नाम है, जिन्होंने झारखंड के कला संस्कृति को एक मुकाम दिया है. किसी भी कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति जरूर होती थी. परंपरा को जीवंत रखने वाले डॉक्टर गौंझू का निधन गुरुवार को हो गया. जानकारी के मुताबिक उनको सांस लेने की समस्या हो रही थी. ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हो गई. हालांकि कोरोना का टेस्ट उनका नहीं हो पाया था. इसी वजह से किसी भी अस्पताल में उनको भर्ती नहीं करवाया जा सका. कई अस्पतालों का चक्कर काटने के बाद भी उनको भर्ती नहीं किया गया और ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से कला संस्कृति के क्षेत्र में शोक की लहर है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …