Breaking News

गोला चारू पथ पर भारी वाहनों के चलने से रोज हो रही दुर्घटनाएं

भारी वाहनों की रोक को लेकर विधायक ममता को सौपा ज्ञापन

आईपीएल एवं ब्रह्मपुत्र फैक्ट्री की डस्ट से लोगों को हो रही परेशानी:मंगलेश

रामगढ़। जिला के गोला चारू पथ पर आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है। स्थानीय लोग दुर्घटनाओं का मुख्य कारण इस मार्ग पर भारी वाहनों का चलना मान रहे हैं। लोगों का मानना है कि इस मार्ग पर बड़ी संख्या में हाईवा और दम पर चल रहे हैं।जिसके कारण दुर्घटनाएं घट रही हैं। इस मुद्दे को लेकर दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस के युवा नेता सुधीर मंगलेश ने विधायक ममता देवी को गोला चारू पथ पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक के बावजूद तीन एक्सल,भारी वाहन जिला प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए धड़ले से आवागमन जारी रखा है।

दो दर्जनों से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है

भारी वाहनों के आवागमन के वजह से कुछ ही दिनों में दो दर्जनों से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।आईपीएल व ब्रम्हपुत्रा फैक्ट्री से रोजना डस्ट ले जाया जाता है।इस क्रम में ट्रक से उडते डस्ट लोगों की आंखों में चली जाती हैं।इस क्षेत्र के लोग परेशान हैं।इस सड़क से प्रतिदिन लगभग 100 से 150 हाईवा टस्ट लेकर जाता है। इस कारण सड़कों पर धूल उड़ने से बाइक वालों के साथ-साथ सड़क के किनारे स्थित दुकानदारों ग्राहकों एवं ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। विधायक ममता देवी से मांग की गयी कि सुरक्षा मानकों को देखते हुए रोड का सुधार किया जाए साथ ही आग्रह है कि भारी वाहनों को रोक लगाया जाए। मौके पर प्रदीप महतो,उतम कुमार, बंटी कुमार आदि मौजूद थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …