Breaking News

रिमांड होम से एक बच्चा हुआ फरार, रिमांड होम के सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

मेदिनीनगर: बीती रात्रि को रिमांड होम से एक और बच्चा फरार हो गया । रिमांड होम के सभी सुरक्षा को धता बताते हुए बच्चों का फरार होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । और प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है ।पलामू- रिमांड होम और बाल गृह से बच्चों के भागने का सिलसिला तेज हो गई है। पिछले 4 दिनों के दौरान 5 बच्चे फरार हुए । इसमें रिमांड होम के तीन बच्चे और बाल गृह के दो बच्चे शामिल हैं। शुक्रवार की रात रिमांड होम से एक और बच्चा फरार हुआ। घटना के बाद रिमांड होम की देखरेख कर रहे कर्मियों और प्रशासनिक महकमे में अफरा तफरी का माहौल है। पिछले 13 अप्रैल को बाल गृह से दो बच्चे हुए थे फ़रार।

अगले दिन 14 अप्रैल को रिमांड होम से दिनदहाड़े दो बच्चे भागे। 16 अप्रैल की रात रिमांड होम से एक और बच्चा फरार हो गया। लगातार बच्चों के भागने की घटना के बाद रिमांड होम और बाल गृह की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। 14 अप्रैल को डीएसपी के विजय शंकर सदर एसडीओ राजेश कुमार सा एवं डीएसडब्ल्यू अनीता चौहान रिमांड होम एवं बाल गिरी का जायजा लिए थे ।उस में तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे ।बावजूद इसके शुक्रवार की रात्रि को एक बच्चा रिमांड होम से भागने में सफल रहा।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …