Breaking News

खूंटी जिला में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे पालन

  • बाजार बंद लेकिन बैंकों में उमड़ रही भीड़
  • सोशल डिस्टेंस का पालन रह गई है महज एक प्रक्रिया

खूंटी। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस कहीं बंद सा नजारा देखने को मिल रहा है तो कहीं भीड़ में जद्दोजहद करते स्थानीय। मुरहू में कई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण अब मुरहूवासी हलकान में हैं। साप्ताहिक हाट बाजारों में बैरिकेटिंग लगाई गई है बाहर से आने वाले व्यवसायियों के लिए बाजार में पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। मुरहु मेन रोड में सड़कें भी सुनसान हैं। अब लोग कोरोना में घर पर ही रहना उचित मानने लगे हैं।

कोरोनावायरस के संक्रमण से निजात आखिर कैसे हो

वहीं दूसरी तरफ दूर दराज से खूंटी के विभिन्न बैंक में आने जाने वालों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। बैंकों के सीढ़ी और गेट के बाहरी हिस्सों में बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहक अपनी पारी के इंतजार में घण्टों बैठकर कोरोना के संक्रमण से बेखबर नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद बैंकों में भीड़ बढ़ती जा रही है। इक्के दूक्के वाहनों के परिचालन से वाहनों में भी लोग पीछे सर्कस की तरह लटक कर यात्रा करने को मजबूर हैं। यही कारण है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करना या कराना महज एक प्रक्रिया रह गई हो। बाजार की भीड़ और कोरोनावायरस के संक्रमण से निजात आखिर कैसे हो।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …