Breaking News

झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने लालू यादव के जमानत पर प्रसन्नता व्यक्त की

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा है कि सामाजिक न्याय के मसीहा और महागठबंधन के बड़े नेता राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलना खुशी की बात है ।

प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि गरीबों, वंचितों और पिछड़ों का रहनुमा के जेल से बाहर आने के बाद उनके हक और अधिकार की लड़ाई में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को जमानत काफी पहले ही मिल जाती, लेकिन केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई लगातार येन-केन-प्राकरेण अड़ंगा लगाकर इसमें बाधा उत्पन्न करती।
प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद को जमानत मिल गयी है, यह सामान्य वक्त होता, तो जोरदार तरीके से जश्न मनाया जाता है, लेकिन फिलहाल वैश्विक महामारी के कारण पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्त्ता सयंमित तरीके से घर में ही रहकर खुशी व्यक्त कर रहे है।

प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि लालू प्रसाद के जेल से बाहर आने से सामाजिक न्याय के संघर्ष को गति मिलेगी।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …