Breaking News

रामगढ़:19 अप्रैल से अगले 7 दिनो तक न्यायिक कार्यों एवं अन्य कार्यों से अलग रहेंगे अधिवक्ता

रामगढ। झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद रांची के पत्रांक 1165-1201/2021 एवं 1204-1240/2021 दिनांक 18 अप्रैल के आलोक में लिए गए निर्णय के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के सभी अधिवक्ता 19 अप्रैल से अगले 7 दिनों तक सभी तरह के न्यायिक एवं अन्य कार्यों से अपने आप को अलग /दूर रखेंगे। इस दौरान न्यायालय में किसी भी तरह के मुकदमों की सुनवाई नहीं करेंगे एवं ना ही फिजिकल या वर्चुअल या ऑनलाइन उपस्थित होंगे साथ ही नए केस में कोई फाइलिंग या पुराने केस में कोई दस्तावेज फाइलिंग , सत्य प्रतिलिपि प्राप्त करना एवं अन्य मिसलेनियस कार्य आदि नहीं कर सकेंगे। ना ही किसी भी तरह की नोटरी संबंधित कोई कार्य निष्पादित किया जाएगा ।

25 अप्रैल के पश्चात झारखंड स्टेट बार काउंसिल के द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होगा। उस अनुसार जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के अधिवक्ता आगे की रणनीति पर विचार करेंगे। इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश एवं रजिस्टर रामगढ़ को सूचित कर दिया गया है।आज से 25 अप्रैल तक जिला अधिवक्ता संघ का भवन भी पूर्ण रुप से बंद रहेगा संघ के भवन में किसी भी अधिवक्ता को या मुवाकिल को जाने की अनुमति नहीं होगी। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल महासचिव सीताराम एवं कोषाध्यक्ष हरखनाथ महतो ने संयुक्त रूप से दी है ।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …