Breaking News

बिजलीकर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी, बकाया भुगतान की मांग

विद्युतकर्मियों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने हड़ताल की धमकी दी है। अध्यक्ष अजय राय ने रांची बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक संजय कुमार और अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव संग सोमवार को हुई वार्ता के बाद अल्टीमेटम दिया कि भुगतान नहीं होने पर 25 अगस्त से सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

भुगतान नहीं होने तक  किसी डिवीजन में काम नहीं

यह भी चेतावनी दी गई है कि रांची बिजली वितरण निगम के सभी डिवीजन के विद्युत कर्मियों का एरियर, माहवारी, ईपीएफ, ईएसआइ का भुगतान नहीं होने तक कोई नई एजेंसी किसी डिवीजन में काम नहीं करेगी। नई एजेंसी को तब तक काम से अलग रखा जाए जब तक उनका सारा हिसाब चुकता नहीं हो जाता है। महाप्रबंधक ने समझौता वार्ता के दौरान स्वीकार किया कि अभी तक एजेंसियों ने एरियर भुगतान का बिल भी जमा नहीं किया है। ऐसी परिस्थितियों में नई एजेंसी को बहाल करना सही नहीं होगा। संघ ने कहा कि श्रमिकों का बकाया भुगतान की जिम्मेदारी निगम की है।

 

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …