Breaking News

बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पर 29 अप्रैल तक बंद, तीर्थ पुरोहितों को सीमित संख्या में प्रवेश की अनुमति

देवघर। कोरोना संक्रमण के प्रभाव की वजह से झारखंड में लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही बाबा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी है। इसके साथ ही सीमित संख्या में तीर्थ पुरोहितों के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उपरोक्त जानकारी देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दी है। डीसी ने बताया कि कोरोना वायरस का दूसरा चरण, प्रथम चरण से अधिक घातक एवं जानलेवा है। ऐसे में जिलावासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा व संक्रमण के रोकथाम , बचाव एवं संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से धार्मिक स्थल खुले रहेंगे परन्तु श्रद्धालुओं की उपस्थिति को प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावे देवघर जिले में स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थल पर 22 अप्रैल के सुबह 6 बजे से 29 अप्रैल तक के लिये आम श्रद्धालुओं के लिये बंद रखने का आदेश दिया गया है।

बाबा मंदिर में पारम्परिक पूजा, प्रातःकालीन एवं संध्याकालीन श्रृंगार पूजा के लिए सीमित संख्या में तीर्थपुरोहितों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति होगी। बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर में तीर्थ यात्रियों और भक्तों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से मंदिर परिसर के पूर्वी, पश्चिमी एवं उत्तरी (सिंह द्वार) को बन्द करने का निर्णय लिया गया है। तीर्थपुरोहितों का प्रवेश मात्र प्रशासनिक भवन होकर शीघ्र दर्शनम के लिए निर्धारित कोरिडोर से होकर होगा। पारंपरिक पूजा एवं श्रृंगार पूजा के दौरान सीमित संख्या में प्रवेश के लिए मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …