Breaking News

इस बार वर्चुअल जन्माष्टमी का आयोजन होगा -संजय सेठ

घर घर दही हांडी का आयोजन

रांची । श्री कृष्ण जन्माष्टमी दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इसी के निमित्त आज सांसद सेठ के आवास में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद संजय सेठ अजय मारु , संजीव विजयवर्गीय, चंद्रकांत राजपत, पूनम आनंद, संजय जयसवाल, संजय पोद्दार विशेष रुप से उपस्थित थे।
समिति के संरक्षक संजय सेठ ने बताया कि रांची में 2012 से दही हांडी कृष्ण जन्मोत्सव की शुरुआत की गई थी जो धीरे-धीरे झारखंड के गांव गांव तक आज दही हांडी प्रतियोगिता पहुंच चुका है। रांची के लोग बहुत उत्साह के साथ इस आयोजन को देखने के लिए उत्साहित रहते हैं ।परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दही हांडी प्रतियोगिता एवं राधा कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

12 तारीख को कृष्ण जन्म उत्सव का आयोजन होगा
सांसद सेठ ने बताया 12 तारीख को कृष्ण जन्म उत्सव का आयोजन होगा। दोनों प्रतियोगिता के लिए एक नंबर जारी किए जा रहे हैं उसी पर 11 तारीख को रात्रि 9:00 बजे तक whatsapp नंबर पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है और 12 तारीख को जो भी प्रतियोगी इस में भाग लेंगे उन्हें रात्रि 10:00 बजे तक दही हांडी और राधा कृष्ण बाल सज्जा का फोटो whatsapp पर भेजना है। इसके उपरांत समिति के पदाधिकारी सभी प्रतिभागी के घर जाकर निरक्षण करेंगे। 13 तारीख को प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया जाएगा । इसके उपरांत दोनों प्रतिभागी को प्रथम द्वितीय और तृतीए पुरस्कार दिया जाएगा। इन सभी प्रतिभागियों को एक कार्यक्रम आयोजित कर पुरुस्कार का वितरण किया जाएगा।

सभी अपने-अपने घर के बाहर और बालकोनी में दही हांडी टांग कर सजायेंगे
समिति के अजय मारु ने बताया दही हांडी प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष मुकेश काबड़ा के देखरेख में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा सभी अपने-अपने घर के बाहर और बालकोनी में दही हांडी टांग कर सजायेंगे। जिनका सबसे ज्यादा सुंदर दही हांडी सजा होगा, उसे पुरस्कार दिया जाएगा। दही हांडी रजिस्ट्रेशन के लिए इस नंबर पर संपर्क करें मुकेश काबड़ा 9334 45 9 0 8 1 इस नंबर के whatsapp पर अपना रजिस्ट्रेशन करे और फोटो भी इसी whatsapp नंबर पर भेजें इस पर अपना नाम और पता अवश्य दें।

ये लाेग थे माैजूद
समिति के संजीव विजय वर्गीय ने बताया राधा कृष्ण बाल सजा प्रतियोगिता समिति के पूनम आनंद के देखरेख में संपन्न किया जाएगा। प्रतियोगी इस नंबर पर संपर्क करें रजिस्ट्रेशन हेतु पूनम आनंद9431100761 इसी नंबर पर whatsapp के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराएं एवं प्रतियोगी इसी नंबर पर अपना फोटो भेजें सभी लोग अपना नाम और पता whatsapp पर जरुर दे। इस अवसर पर समिति के राज वर्मा ,ललन श्रीवास्तव ,सुबेशपांडे, मनोज तिवारी ,संटी सिंह सरदार, संजीव साहू विशेष रुप से उपस्थित थे।

Check Also

रांची चाईबासा मार्ग पर हिरनी फॉल नए साल का कर रहा है इंतजार

🔊 Listen to this लगभग 140 फीट ऊंचे पहाड़ से गिरता झरना आकर्षण का केंद्र …