Breaking News

संक्रमित मरीजों की सुविधा हेतु आक्सीजन की कमी को पूरा करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता: उपायुक्त

देवघर। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण व संक्रमित मरीजों की सुविधा को देखते हुए अस्पतालों में मेडिकल आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु इंडस्ट्रियल आक्सीजन सिलेंडर को मेडिकल आक्सीजन के रिफिलिंग में प्रयोग को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। साथ ही मेडिकल आक्सीजन के स्थानीय निर्माता बिहार गैस लिमिटेड, जसीडीह द्वारा उपलब्ध कराये गये दुकानों, प्रतिष्ठानों से जहां उनका इंडस्ट्रियल आक्सीजन सिलेंडर मौजूद है, उन्हें प्राप्त कर मेडिकल आक्सीजन के रिफिलिंग का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

इसके अलावे मेडिकल आक्सीजन एलपी के स्थानीय निर्माता बिहार गैस लिमिटेड को निदेश दिया गया है कि उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये दुकानों, प्रतिष्ठानों से जहां उनका इंडस्ट्रियल आक्सीजन सिलेंडर मौजूद है, उन सभी को मेडिकल आक्सीजन के रिफिलिंग कार्य हेतु अविलम्ब वापस लेना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निम्नांकित प्रतिष्ठानों, दुकानों सर्वश्री ओम इंजिनीयरिंग वर्क्स, कोठिया, दुमका, सर्वश्री जय गुरू इंटरप्राईजेज दुमका, सर्वश्री राय एजेन्सी मधुपुर, सर्वश्री भारत एंड गैस देवघर, सर्वश्री दानी गैस एजेन्सी महगामा, सर्वश्री रूकमणि इंटरप्राईजेज , झौंसागढी, देवघर को निदेश दिया गया है कि मेडिकल आक्सीजन के रिफिलिंग हेतु बिहार गैस लिमिटेड को इंडस्ट्रियल आक्सीजन सिलेंडर हर हाल में वापस करने का निर्देश दिया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु मेडिकल आक्सीजन का निर्बाध रूप से आपूर्ति जिले में हो सके।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …