Breaking News

Ramgarh: कोयलांचल में चोरी छुपे दुकान खोल रहे दुकानदार

  • पुलिस सख्त होते ही दुकानदार भाग निकलें
  • भुरकुंडा में पुलिस ने ऐसे दुकानदारों को खदेड़ा

रामगढ़। जिला के कोयलांचल में दुकानदार सरकार के आदेशों को मानने के लिए मजबूर नहीं है। सरकार के आदेशों की खलिया उड़ाते हुए दुकानदार चोरी-छिपे दुकान खोल रहे हैं। जिला के भुरकुंडा ओपी थाना क्षेत्र भुरकुंडा बाजार में कपड़ा तथा जूता चप्पल के दुकान में चोरी छुपे ख़रीद बिक्री करते हुए कुछ दुकानदार की शिकायत पुलिस तक पहुंची। भुरकुंडा थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

भुरकुंडा ओपी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी अखिलेश चौबे ने लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी कपड़ा तथा जूता चप्पल दुकान खुलते या चोरी-छिपे सामान बेचते अगर पाए जाते हैं तो उनके दुकान 14 दिनों के लिए सील कर दी जाएगी। इसके साथ ही गाइडलाइन उल्लंघन होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि सरकार के कर लाइन का पालन करें अन्यथा कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि दुकानदार ग्राहकों को दुकान के अंदर ले जा रहे हैं। बाहर शटर गिराकर चोरी चुपके खेल स्वास्थ्य से लगातार चल रहा हैं। वही कोयलांचल के गोला, कुज्जू, घाटो, रजरप्पा आदि क्षेत्र में भी दुकानदार चोरी-छिपे दुकान खोल रहे हैं।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …