Breaking News

ज्ञान महिला समिति का प्रतिनिधिमंडल सदर अस्पताल के सर्जन से की मुलाकात, निजी अस्पतालों के मनमानी की दी जानकारी

रामगढ़। ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल समाजसेवी युवा टाइगर राजू बेदिया ने डॉक्टर राहुल बरेलिया सर्जन सदर हॉस्पिटल कार्यरत से मुलाकात कर कोरोना वायरस बीमारी को लेकर चर्चा किया। विनोद जायसवाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में आम जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत दी जाए। डर के कारण रामगढ़ जिले के कई डॉक्टर हॉस्पिटल पेशेंट को एडमिट नहीं ले रहा है। वैसे स्थिति में मरीज घबरा रहे हैं। डॉक्टर राहुल बरेलीया ने कहा कि अगर कोई डॉक्टर हॉस्पिटल मरीज एडमिट लेने से मना करे तो तुरंत रामगढ़ जिले के एसपी, डीसी, थाना प्रभारी से संपर्क करें। अगर कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव है भी तो हॉस्पिटल एडमिट लेंगे नहीं लेने पर जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। बहुत ही जल्द जिला प्रशासन के द्वारा रामगढ़ पटेल चौक, सैनी होटल के आसपास कोरोनावायरस के लिए व्यवस्था की जा रही है।

डॉ राहुल बरेलिया आम जनता के लिए 24 घंटा कार्यरत है। इस संकट की घड़ी में ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल समाजसेवी राजू बेदिया ने डॉक्टर राहुल बरेलिया के मदद से मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट कराने का कार्य किया जा रहा है। जरूरतमंदों को एवं ज्ञान महिला समिति ने कोरोना हॉस्पिटल बेड हॉस्पिटल एडमिशन व अन्य सहायता हेतु हेल्प लाइन रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा सभी जिले वासियों को करोना कॉल ने कोरोना हॉस्पिटल बेड हॉस्पिटल एडमिशन टीकाकरण केंद्र सहित अन्य सहायता हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। कोई भी व्यक्ति हेल्प नंबर 06553261522. 8987464100. 8340665344 पर संपर्क कर सकते हैं।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …