Breaking News

जिला में और सुविधा बहाल करने की आवश्यकता है -ज्योती पांडेय

मेदिनीनगर :भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता ज्योति पाण्डेय ने बयान जारी कर कहा कि जिला प्रशासन कोरोना महामारी में रोगियों को स्वास्थ्य सुविधा देने में पूरी तरह विफल है। अव्यवस्था के कारण लोगों की जान जा रही है ,पूरे राज्य में हर दिन लोगों की जान जा रही है। जिससे हमारा पलामु भी अछूता नहीं है ।और यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ।लोग इलाज के अभाव में दर दर भटकने को विवश हैं। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है ।सदर अस्पताल की स्थिति बद से बदतर हो गई है। रोगी फ़र्श पे बैठकर,लेटकर इलाज कराने के लिए विवश है, राज्य और ज़िले के युवा अपने स्तर से कोविड रोगी को मदद पहुँचाने में अपनी बड़ी भूमिका निभा रहें है। लेकिन हर तरह की मदद करना उनके वस मे नहीं है।

श्री पांडे ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाये। जिला प्रशासन से यह माँग करता हूँ कि इस बढ़ रहें कोरोना महामारी को देखते हुए टाउन हॉल मे बेड,आक्सीजन के साथ कोविड सेंटर बनाया जाए। जिससे लोगों की जान बचायी जा सके ।जिला प्रशासन से आग्रह किया है की अगर ज़रूरत पड़े तो ज्योति आई टीआई कान्दूमुहल्ला डाल्टनगंज मे कोविड सेंटर परसाशन बना सकती है। जहा पर एक बड़ा स्पेस ,पानी ,बिजली ,ज़ेनरेटर,की सुविधा जिला प्रशासन को देयकर सहयोग करने के लिए तैयार हूँ।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …