Breaking News

रामगढ़ जिला के मंदिरों में सादगी पूर्वक मना हनुमान जयंती

  • श्री संकट मोचन मंदिर में 49 वा हनुमान जयंती मना

रामगढ़। जिला के मंदिरों में मंगलवार को हनुमान जयंती सादगी पूर्वक मनाया गया। हनुमान जयंती को लेकर मंदिरों को सजाया गया। लेकिन श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में स्थान नहीं मिला। मंदिर के पुजारियों ने मिलजुल कर मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किए। वहीं शहर के थाना चौक में स्थित प्रसिद्ध श्री संकट मोचन मंदिर में 49 वा हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर में श्री संकट मोचन को भव्य रूप से सजाया गया।

पुजारी धीरज पराशर ने कहा कि इस बार मंदिर में हम लोग 49 वा हनुमान जयंती मना रहे हैं। मंदिर में 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग मिलकर महोत्सव मना रहे हैं। लेकिन श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं दी गई है। वही हनुमान जयंती के मौके पर श्री प्राचीन हनुमान मंदिर, श्री सत्यनारायण मंदिर,श्री जलाराम बाबा मंदिर,श्री किला मंदिर, श्री हनुमान मंदिर नईसराय आदि में विशेष पूजा अर्चना किया गया। इस मौके पर मंदिरों को फूलों और अन्य सामग्रियों से भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर में प्रसाद में लड्डू चढ़ाया गया।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …