Breaking News

मैडिकल कॉलेज समेत अनुमंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन संयत्र व पर्याप्त दवा की व्यवस्था सरकार अविलंब करे :कमलेश सिंह

मेदिनीनगर :कोरोना वायरस का बढ़ता प्रसार व मरने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पलामू में ऑक्सीजन व पर्याप्त दवा की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि लगातार लोगों के मरने की सूचनाएं मिल रही है। मरने वाले लोगों में सिर्फ कोविड 19 संक्रमित ही नहीं हैं। अन्य रोग से ग्रसित लोग भी हैं, जिनका उपचार इस कोविड काल में सही ढंग से नहीं हो पाया रहा है। अस्पतालों में चिकित्सक, आॅक्सीजन व दवा का घोर अभाव है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मैडिकल कॉलेज समेत सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में आॅक्सीजन संयंत्र स्थापित कराने, पर्याप्त चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों की व्यवस्था करने एवं पर्याप्त दवा उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि व्यवस्था में कमी की वजह से किसी की जांन नहीं जाए। इसके लिए हर संभव उपाय करने की जरुरत है। श्री सिंह ने पत्र की प्रति राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं पलामू के उपायुक्त को भी दिया है।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …