Breaking News

विधायक कमलेश का बॉडीगार्ड निकला कोरोना पॉजिटिव

विधायक का लिया गया सैंपल
रांची । हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह का बॉडीगार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी सूचना मिलते ही विधायक कमलेश सिंह समेत अन्य का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया. झारखंड में पिछले 24 घंटे में 623 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18878 हो गयी है. राज्य में 824 संक्रमित स्वस्थ हुए. इसके साथ ही राज्य में कुल 9873 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 13 संक्रमितों की मौत के साथ राज्य में अब तक 191 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 8814 पहुंच गयी है.
जेल में 104 कैदियों सहित 212 लोग संक्रमित
रांची की होटवार जेल में 104 कैदियों सहित 212 लोग संक्रमित हो गये हैं. तीन दिनों में सात सौ लोगों की जांच में सभी की रिपोर्ट आने के बाद इतने संक्रमित निकले हैं. इनमें पांच महिला सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. उन्हें कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया गया हैं, जबकि बाकी लोग जेल के आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं.
रांची में 258 पुलिसकर्मी संक्रमित
रांची जिला में तैनात कुल 258 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें जिला बल के 152 तथा आइआरबी, जैप व अन्य पुलिसकर्मी की संख्या 100 है, वहीं बरियातू थाना प्रभारी सहित 18 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं.
कुजू नया बाजारटांड़ माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार को कुजू नया बाजारटांड को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आने-जाने वाले चारों ओर के रास्ते को बंद कर दिया गया. डटमा मोड़ के दशरथ मैरेज पैलेश को भी बंद कर दिया गया. साथ ही कामधेनु पेट्रोल पंप के समीप मिले एक मरीज के घर को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया.
कुजू का बैंक ऑफ इंडिया दो दिनों के लिए बंद, किया जा रहा सैनिटाइज
रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के कुजू में पिछले चार-पांच दिनों से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इससे लोग भयभीत हैं. कोरोना के कहर के कारण कुजू के बैंक ऑफ इंडिया को बंद कर दिया गया है और सैनिटाइज किया जा रहा है. मांडू अंचलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को कुजू नयाबाजार टांड़ पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीज के इलाके को सील करते हुए परिवार के सभी सदस्यों को जांच कराने का निर्देश दिया. इस दौरान हल्का कर्मचारी द्वारा मरीज के घर के पास बास व लकड़ी के सहारे घेराबंदी की गयी.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …