Breaking News

रामगढ़ : पीटीपीएस यूथ वेलफेयर सोसाइटी की वर्चुअल बैठक संपन्न

Ramgarh। पीटीपीएस यूथ वेलफेयर सोसाइटी की कोविड-19 को लेकर एक आवश्यक वर्चुअल बैठक संपन्न हुई||बैठक में सोसायटी सदस्यों द्वारा पुनः इस वर्ष भी कोरोना के नए स्ट्रेन के साथ अपने क्षेत्र के लोगों को कैसे राहत पहुंचाई जाए इस पर चर्चा हुई| निर्णय यह हुआ कि जहां भी समस्याएं पता चलेगी य। लोग कांटेक्ट करेंगे उनको वाहन सहित ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास किया जाएगा|और सोसाइटी भी किसी हॉस्पिटल से टैग होकर 5 बेड ऑक्सीजन सहित 1-2 दिन में बनाने पर विचार कर रही है| ताकि इमरजेंसी की स्थिति में अपने क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन के बिना जान नहीं देनी पड़े या जाए और फर्स्ट ऐड की व्यवस्था कम से कम हो सके| दूसरा हम “सोसाइटी” राज्य सरकार द्वारा जारी होम आइसोलेशन दवा की किट की भी व्यवस्था कर २ही है| जिसे बेहद जरूरतमंद और अक्षम व्यक्ति को उपलब्ध कराया जाएगा और सबसे महत्वपूर्ण बात की सोसाइटी क्षेत्र में विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों को अवेयर करने हेतु प्रचार प्रसार करेगी|

चुंकी परहेज ही समाधान है और बहुत से ऐसे घरेलू उपचार और एक्सरसाइज है जो ऑक्सीजन लेवल को मेंटेन करने में कारगर साबित हो रहे हैं|उस पर भी काम किया जाएगा|क्योंकि क्षेत्र में वृद्ध लोगों सहित कुछ मौतें जानकारी के अभाव में एवं हार्टअटैक से भी हो रही है इस हेतु लोगों को काउंसलिंग की व्यवस्था है आवश्यकता है जिसके लिए संस्था डॉक्टरों की पैनल की भी व्यवस्था कर डॉक्टरों सहित सुझाव हेतु काउंसलर कभी नंबर जारी कल करेगी| बैठक में मुख्य रूप से सोसायटी संयोजक सुजीत कुमार पटेल की अध्यक्षता में नीरज झा बैजनाथ राय दिलीप सिंह,अरिंदम नायक अनिल कुमार गौरव आनंद संजीव सिंह वारिस खान,अमित कुंदन सिंह,अखिलेश कुमार,धीरज पटेल सहित अन्य शामिल थे|

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …