Breaking News

छह महीने से मजदूरों को वेतन नहीं मिला, भूख से मरने को मजबूर है मजदूर

  • एचएससीएल कंपनी में कार्यरत 27 मजदूरों एवं वाहन चलाने वाले स्टॉफ के वेतन भुगतान नहीं
  • मजदूरों छह महीने से परेशान अपना मजदूरी वेतनमान पाने के लिए
  • मजदूरों को भुगतान किए बिना कंपनी अपना बोरिया बिस्तर लपेट भाग रही थी
  • मजदूरों ने कंपनी के वाहन और सामान को टेलर पर ले जाने से रोका
  • एचएससीएल कंपनी के 27 मजदूरों का भुगतान हर हाल में होगा:अधिकारी

रामगढ़। जिला के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत मजदूरों छह महीने से परेशान अपना मजदूरी वेतनमान पाने के लिए।पीवीयूएनएल के बीएचईएल कंपनी के अंतर्गत एचएससीएल कंपनी में कार्यरत 27 मजदूरों एवं वाहन चलाने वाले स्टॉफ के वेतन जनवरी 2020 से जून 2020 तक भुगतान नहीं किया गया। जिससे भूखमरी के कगार तक पहुंच गए। इसकी जानकारी मजदूरों द्वारा पीवीयूएनएल एवं बीएचईएल कंपनी के उच्च अधिकारियों को दिया गया था। इसके बावजूद एचएससीएल कंपनी द्वारा वेतन नहीं भुगतान किया गया औंर दिनांक 29.04.2021 गुरुवार दिन को बिना वेतन दिए एचएससीएल कंपनी द्वारा कंटेनर पोकलेन एवं अन्य सामान को टेलर में लादकर बीच में ही काम छोड़कर भाग रहा था।

जब मजदूरों द्वारा भाजपा युवा नेता बापी मुखर्जी औंर किशोर कुमार महतो को सूचना दिया गया। पीवीयूएनएल एवं बीएचईएल के उच्च अधिकारियों को सूचना देकर एचएससीएल के सारा टेलर में लदा सामान को रुकवाया गया। ओर कहा गया कि जब तक 27 मजदूरों का वेतन मिल नहीं जाता। तब तक समान नहीं जाएगा। इस पर आला अधिकारियों ने कहा कि 27 मजदूरों का वेतन हर हाल में एचएससीएल कंपनी के द्वारा भुगतान करवाया जाएगा। तभी सामान प्लांट से निकलने दिया जाएगा।

एचएससीएल कंपनी द्वारा निर्माणाधीन पीवीयूएनएल प्लांट में बनने वाले कोल हैंडलिंग में मिट्टी शिफ्टिंग का काम कराया जा रहा था तथा छह महीने का लगभग 75 लाख रुपैया पैसा बकाया हैं। एचएससीएल कंपनी के द्वारा आश्वासन दिया गया था। 15 दिनों में भुगतान कर दिया जाएगा। आठ से नौ महीना के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। मजदूरों में मुख्य रूप से पवन कुमार, दिनेश मुंडा, मनोवर सुल्तान, बुट्टन मरांडी, बिंदेश्वर मिस्त्री, नरेश मुंडा, अजय बेशराम, तेजू राम, मनीक चंद्र मंडल, अशोक कुमार, एमडी आसिफ अंसारी, राजेश कुमार सिंह, शुभम कुमार काम कर रहे थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …