Breaking News

गढ़वा के रहने वाले दया शंकर की दूसरी हिंदी फिल्म

जन्माष्टमी के अवसर पर निर्माता दया शंकर की दूसरी हिंदी फीचर फिल्म ” डिफरेंट”का टेलर हुआ जारी

मंदीप आदर्श

गढ़वा।जन्माष्टमी के शुभ अवसर गढ़वा निवासी निर्माता दयाशंकर गुप्ता की दूसरी हिंदी फीचर फिल्म ” डिफरेंट ” का ट्रेलर रिलीज किया गया। बतौर निर्माता इनकी दूसरी फिल्म है जो झारखंड के गढ़वा पलामू जिले व बंगाल के कलकत्ता शहर में फिल्माई गई है। इसमें सामयिक घटनाओं को बहुत अच्छे ढंग से फिल्माया गया है।

अब तक के हिंदी फिल्मों से ये कहानी अलग

जैसा कि फिल्म का शीर्षक है डिफरेंट। वैसे ही अब तक के हिंदी फिल्मों से ये कहानी अलग है। फिल्म के निर्देशक पुलीन मित्रा ने बताया कि समाज में फैले कुरीतियों, अपराध के आड़ में हो रहे हिंसक घटनाओं को मॉब लिंचिंग का नाम देते हुये कैसे अपराधी अपने को बचाते है।कैसे अपने गोरख धंधे चलाते है।एक आम आदमी उसमे कैसे फंसता है।कानून से खेलने वालों का क्या अंजाम होता है।इस सभी की बहुत सुंदर प्रस्तुति मेलोडी नाट्य ग्रुप के द्वारा किया गया है जो दर्शकों को निश्चित ही प्रभावित करेगी। हमे ऐसे कुकृत्यो से सजग,सावधान रहने को ताकीद करेगी।

इस फ़िल्म मे मुख्य भूमिका अभिनेता कमल रंजीत, ऋद्धि सिंह,मनोज पंडित द्वारा निभाया गया है। इस फिल्म के मधुर गीतों को संगीतबद्ध किया है।बसंत कुमार रवि तथा राजा सिन्हा ने,जबकि एडिटिंग चांद वारिश ,अवनीश पाठक तथा रविन्द्र कुमार ने की है । इस फ़िल्म के डी ओ पी विकास कुमार ऋषि है। झारखंड की धरती पर बनी इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्सन स्टूडियो मेलोडी मेकर्स,गढ़वा के द्वारा किया है।

Check Also

रांची चाईबासा मार्ग पर हिरनी फॉल नए साल का कर रहा है इंतजार

🔊 Listen to this लगभग 140 फीट ऊंचे पहाड़ से गिरता झरना आकर्षण का केंद्र …