Breaking News

रामगढ़ – डेली सब्जी मंडी में पुनः स्थानांतरित करने की मांग

  • बाजार समिति प्रांगण में सब्जी विक्रेताओं की हुई बैठक
  • मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सब्जी विक्रेता

रामगढ़। शहर के कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में मंगलवार को सब्जी विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सब्जी विक्रेता शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक शहर के मेन रोड में स्थित डेली सब्जी मंडी में दुकानदारी नहीं करने दिया जाएगा।तब तक सभी सब्जी विक्रेता अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखेंगे। सब्जी विक्रेताओं की मांग है कि छावनी सब्जी मंडी में पूर्व के निर्धारित स्थान पर जब तक उन्हें दुकानदारी का आदेश नहीं दिया जाएगा। तब तक सब्जी विक्रेता सब्जी नहीं बेचेंगे। बैठक में सब्जी विक्रेताओं ने अनिश्चितकालीन बंदी का निर्णय लिया।

बैठक में मुख्य रूप से माैजूद थे

इस बैठक में मुख्य रूप से भोलानंद प्रसाद कुशवाहा, सुभाष कुमार,जहूर मियां,हरेंद्र महतो,सावन कुमार,राजकुमार कुशवाहा, राजेश कुमार,विक्की कुमार,कैलाश सोनकर, उमेश कुशवाहा,संदीप कुमार,उमेश साव,अजय लाल,पूरण महतो,संजय कुमार,दीपक साव,मिथिलेश कुमार, रंगीला सोनकर,शंभू महतो एवं पोख लाल महतो सहित अनेक दुकानदार मौजूद थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …