Breaking News

प्रदेश में कोरोना योद्धा के साथ पुलिस की मारपीट दुर्भाग्यजनक : आदित्य साहू

  • दोषी पुलिसकर्मी पर कठोर कार्रवाई हो

रांची।भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कल झुमरीतिलैया में डॉ वीरेंद्र के साथ हुई पुलिस की मारपीट एवम दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

उन्हें सम्मान देने की आवश्यकता है

श्री प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच लोगो की जान बचाने केलिये जिस प्रकार चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे है।उसमें उन्हें सम्मान देने की आवश्यकता है न कि उन्हें अपमानित करने और उनके साथ मारपीट करने की। उन्होंने कहा कि कार पार्किंग को लेकर किसी चिकित्सक के साथ ऐसा दुर्व्यवहार पुलिस प्रशासन की स्वस्थ मानसिकता का परिचायक नही है। जिस प्रकार की तस्वीर अखबार में छपी है। उससे स्पष्ट है कि पुलिस एक सभ्य नागरिक के साथ किस प्रकार से पेश आती है।

विकृत मानसिकता वाले पुलिस कर्मियों से पूरा पुलिस महकमा बदनाम हो जाता है

श्री साहू ने कहा कि कतिपय ऐसे ही विकृत मानसिकता वाले पुलिस कर्मियों से पूरा पुलिस महकमा बदनाम हो जाता है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि घटना में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनपर कठोर कार्रवाई हो।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …