Breaking News

कांग्रेस विधायक दीपिका और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव

रांची : झारखंड में एक और विधायक कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गयी हैं. कांग्रेस पार्टी की इस विधायक का नाम है दीपिका पांडेय सिंह. महगामा की विधायक दीपिका पांडेय ने बुधवार (12 अगस्त, 2020) को खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. महगामा की विधायक ने खुद के और उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

घर में आइसलोइशन में रखने का फैसला किया

सुबह 10:40 बजे दीपिका पांडेय सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘मेरा और मेरे परिवार की COVID19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हाल के दिनों में मैं कई लोगों से मिली हूं. डॉक्टर ने मुझे घर में आइसलोइशन में रखने का फैसला किया है. आप में से जो लोग भी मेरे संपर्क में आये हैं, उनसे निवेदन है कि आप सब सावधानी बरतें.’

सीएम ने उनके और उनके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

इसके बाद सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने कांग्रेस विधायक के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उनके और उनके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर अंग्रेजी में लिखा, ‘दीपिका पांडेय जी, आपके और आपके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ दीपिका पांडेय गोड्डा जिला के महगामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक हैं.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …