Breaking News

रांच की मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की परेड की तैयारी शुरू

राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त (15th August) को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. पुलिस के जवानों के द्वारा परेड के देहल शेयर किए जा रहे हैं. हालांकि, जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस  संक्रमण को देखते हुए पहले, जेयपूवन ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजन करने का फैसला लिया था. लेकिन फिर जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान में ही 15 अगस्त के कार्यक्रम करने का फैसला लिया है. इस संबंध में सरकार द्वारा मंगलवार को आदेश जारी कर दिया गया है. इससे पूर्व सरकार के निर्देश पर जैप 1 ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी शुरू की गई थी. जिसके बाद प्राप्त आदेश के मुताबिक ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में ही तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं.

चेहरे पर मास्क के साथ करेंगे परेड
इस बार परेड में पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा जब परेड में शामिल सभी बटालियन चेहरे पर मास्क लगाकर एक निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग में परेड करते नजर आएंगे.

चल रहा है सैनिटाइजेशन का काम
वहीं, समारोह को लेकर एहतियातन कदम भी उठाए जा रहे हैं और लगातार पूरे परिसर में सैनिटाइजेशन का काम भी चल रहा है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर युद्धस्तर पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं.

इसके बाद, तमाम तैयारियां मोराबादी मैदान में की जा रही हैं. कोरोना वायरस को लेकर तमाम गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश रांची के उपायुक्त ने दिया है. इसके तहत परेड में शामिल तमाम नौजवान मास्क (Mask) पहनकर परेड करेंगे. साथ ही, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करेंगे.

एएसपी हटिया होंगे परेड कमांडेंट
स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार 13 प्लाटून परेड में शिरकत करे रहे हैं. जिसमें सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ, झारखंड जगुआर, जिला बल महिला, जिला बल पुलिस होमगार्ड ,स्काउट गर्ल्स ,स्काउट बॉयज,जैप और बैंड पार्टी के तीन बटालियन शिरकत करेंगे. वही परेड कमांडेंट एसपी हटिया विनीत होंगे. वहीं, एएसपी हटिया विनीत कुमार ने कहा कि, आज से 15 अगस्त तक सभी जवान अपने-अपने जगहों पर ही रहेंगे. वो अन्य जगह नहीं जाएंगे, ताकि जो वीआईपी (VIP) मूवमेंट होगा, उस दौरान वह खुद भी संक्रमण से बचेंगे.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …