Breaking News

कोरोना से बचाव के लिए ट्राइबल्स ड्रीम ने होमियोपैथी आर्सेनिक 30 का किया निःशुल्क वितरण

हमारा प्रयास इस महामारी से सभी को सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता फैलाना: संजय

जामताड़ा।ट्राइबल्स ड्रीम(मजदूर भी हम मालिक भी हम) अपने सामाजिक सरोकार के तहत इस कोरोना महामारी काल में संक्रमण से बचने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर, होम्योपैथिक औषधि, आर्सेनिक एलबम 30 का वितरण करेगी। ट्राइबल्स ड्रीम के संजय पहान ने कहा कि हमारा प्रयास इस महामारी में सभी लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता फैलाना है। जरूरत मंदों तक ये औषधि को नि:शुल्क मुहैया कराना है। जामताड़ा के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हीरालाल मजूमदार के सलाह, देख रेख एवं सहयोग से ट्राइबल्स ड्रीम यह अभियान चलाएगी।

इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में उपयोग करने का निर्देश

बता दें कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए होम्योपैथिक औषधि, “आर्सेनिक एलबम 30” को इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में उपयोग करने का निर्देश जारी किया है। उसी निर्देश के आलोक में विशेषज्ञ चिकित्सक के देख रेख में जन जागरूकता के लिए ट्राइबल्स ड्रीम इस औषधि का नि:शुल्क वितरण करेंगी। कहा ट्राइबल्स ड्रीम आप सभी नागरिकों से अपील करता है कि आप सभी इस औषधि का उपयोग करें। सरकार द्वारा जारी निर्देशों का आवश्य पालन करें।
औषधि वितरण आभियान का शुभारंभ आज 12 अगस्त को संजय पहान एवं प्रो इंदल पासवान ने संयुक्त रूप से की। इस अभियान की शुरुआत दुमका रोड के दुकानदारों को औषधि देकर की गई। प्रो इंदल पासवान ने सभी लोगो को दवा के महत्व और उपयोग की विधि के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया।

ये लाेग माैजूद थे

संजय पहान ने भरोसा दिलाया कि जामताड़ा के सभी परिवारों तक ये इम्यूनिटी बूस्टर औषधि पहुंचाने में भरपूर सहयोग करेंगे। ये औषधि किसी भी होम्योपैथिक क्लीनिक से प्राप्त किया जा सकता है। यदि किसी को ये औषधि मिलने में दिक्कत हो तो वो पहान इंडियन गैस सर्विस के कार्यालय से लिया जा सकता है।इस अवसर पर तापस दुबे, भुवन दुबे, तापस मंडल , रेखा कर्मकार, संतोषी मरांडी,विनय मिश्रा,सुभद्रा भद्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …