Breaking News

जयंती पर राजीव के आधुनिक भारत के दर्शन पर सेमिनार आयोजित करने का निर्णय

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक

रांची । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में हुई बैठक में 20 अगस्त स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जन्म जयंती पर राजीव जी के आधुनिक भारत के दर्शन पर सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया एवं साथ ही साथ युवाओं के लिए उनकी दृष्टि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं प्रोत्साहन, पंचायती राज्य को मजबूत करना, सूचना क्रांति को बढ़ावा देना, प्रार्थना सभा और पुष्पांजलि के अलावे कई अन्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही साथ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 74 वर्षगांठ धूमधाम से अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्णय लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत कर्मियों एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाना सुनिश्चित किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर राव ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 15 अगस्त को पूर्वाहन 10:30 बजे समारोह सामाजिक दूरी का पालन करते हुए झंडोत्तोलन किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश कार्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे ।

जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करना है
बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे एवं राजेश गुप्ता छोटू ने बताया कि राजीव गांधी की जयंती प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाते रहे हैं लेकिन इस वक्त कोरोना के संकट काल को देखते हुए सभी जिलों में छोटे समारोह के माध्यम से राजीव जी के आधुनिक भारत के दर्शन पर सेमिनार आयोजित करना है एवं जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करना है संभव हो सके तो इस कॉल में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान भी किया जाए। प्रदेश कांग्रेस कमिटी 20 अगस्त को डा रामेश्वर उराँव के डिप्टी पाड़ा स्थित आवासीय कार्यालय में सेमिनार आयोजित किए जाऐंगे।

बैठक में ये थे माैजूद

आज की बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर, केशव महतो कमलेश, प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, डॉ राजेश गुप्ता छोटू ,अमूल्य नीरज खलखो,निरंजन पासवान,रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे,कमल ठाकुर,विशाल सिंह भी उपस्थित थे

 

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …