Breaking News

झारखंड – CBI अफसर समेत तीन को बेहतर अनुसंधानक पदक

देशभर के बेहतर अनुसंधानकों की सूची जारी

रांची: राजधानी रांची के बूटी मोड़ में बीटेक छात्रा की हत्या की गुत्थी सुलझाने वाले सीबीआई के इंस्पेक्टर परवेज आलम समेत तीन पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री के बेहतर अनुसंधानक पदक मिलेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को देशभर के बेहतर अनुसंधानकों की सूची जारी कर दी है.

121 पुलिस अफसरों की सूची जारी

बता दें कि सूची में रांची के डीएसपी नीरज कुमार और सब इंस्पेक्टर पुष्पराज कुमार सिंह को भी बेहतर अनुसंधानक पदक से नवाजा गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुल 121 पुलिस अफसरों की सूची जारी की है. सर्वाधिक 10 सीबीआई के अधिकारियों को बेहतर अनुसंधानक पदक मिला है.

सीबीआई इंस्पेक्टर ने बीटेक छात्रा हत्याकांड का किया था खुलासा
दरअसल, रांची में 16 दिसंबर 2016 की सुबह बूटी मोड़ में बीटेक छात्रा का शव जली अवस्था में बरामद किया गया था. राज्य पुलिस और सीआईडी कांड में सुराग तलाशने में नाकाम साबित हुई थी. ऐसे में केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था. झारखंड पुलिस से ही प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में गए इंस्पेक्टर परवेज आलम को केस का अनुसंधानक बनाया गया था. इस मामले में परवेज आलन ने न सिर्फ आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया, बल्कि सीबीआई की विशेष अदालत से उसे फांसी की सजा भी दिलवाई.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …