Breaking News

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें: विनोद किस्कू

झामुमो जिलाध्यक्ष ने पतरातू के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक की

रामगढ़। झामुमो जिलाध्यक्ष बिनोद किस्कू ने पतरातू प्रखंड समिति के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झामुमों जिला कार्यालय रामगढ़ में बैठक की गई। बैठक में संगठन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई मौके पर किस्कू ने कहा कि कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन की मजबूती पर पूरा जोर दें। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं को आम लोगों को अवगत कराकर उन्हें अधिक से लाभ पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि अपने प्रखंड कमेटी के साथ बैठक कर संगठन पर चर्चा कर उसे विस्तार करने पर ज्यादा फोकस करें। किस्कू ने कहा कि करोना संकट से खुद को बचाने और कार्यकर्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने आम लोगों से भी कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की है।

मौके पर उपस्थित थे

मौके पर उपस्थित झामुमो जिला सचिव विनोद कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष पतरातू चरेंद्र बेदिया, प्रखंड सचिव पतरातू इमामुल अंसारी, केंद्रीय सदस्य मुकेश रावत, जिला सचिव उदय मालाकार, युवा मोर्चा के जिला सचिव योगेंद्र यादव, रंजीत बेसरा, राजेश कुमार गिरी, अशोक ठाकुर, वरुण कुमार, अदित्य कुमार आदि लोग शामिल थे।

Check Also

गीता कोड़ा और मधु कोड़ा ने पताहातू में डाले वोट

🔊 Listen to this पश्चिमी सिंहभूम। सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और …