Breaking News

सेल की सभी यूनिटों में समाप्त होगा सीईओ का पद, एमडी होंगे प्रमुख

बोकारो। महारत्न कंपनी सेल में अगले माह से सीईओ की जगह एमडी (प्रबंध निदेशक) का पद सृजित हो जाएगा। इस बाबत सभी विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। फाइल कैबिनेट कमेटी के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजी जा चुकी है। इस पर निर्णय इस माह में हो जाएगा। सेल के तीन इकाई बोकारो, भिलाई एवं दुर्गापुर में सीईओ का पद बीते कई माह से खाली है। इन स्थानों नए सीईओ के चयन को लेकर उम्मीदवारों का साक्षात्कार भी हो चुका है। बावजूद इसके इस्पात मंत्रालय ने अब तक यहां किसी अधिकारी को बहाल नहीं किया है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि सरकार सेल में पूर्व की तरह सीईओ की जगह एमडी का पद सृजित करने का फैसला लिया है। अब जबकि सेल में नए चेयरमैन का चयन भी कर लिया गया है तो कैबिनेट कमेटी एमडी पद पर अंतिम निर्णय लेने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी में निदेशक मंडल के सदस्य भी घट जाएंगे।

डायरेक्टर रॉ मैटेरियल का पद अब समाप्त हो जाएगा

वर्तमान में सेल बोर्ड में कुल 11 सदस्य है। इनमें डायरेक्टर रॉ मैटेरियल का पद अब समाप्त हो जाएगा। जबकि डायरेक्टर टेक्निकल एवं डायरेक्टर प्रोजेक्ट में से भी एक पद हटाने की तैयारी चल रही है। बता दें कि सेल में एमडी बोर्ड के सदस्य होते है। जबकि सीईओ को निदेशक मंडल में स्थान नही दिया जाता है। इससे इकाई स्तर पर लेने वाले कई महत्वपूर्ण फैसले के लिए सीईओ को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर पर निर्भर होना पड़ता है।

संयुक्त सचिव स्तर के समकक्ष होगा पद

जब प्रबंध निदेशक के पद को हटाकर सीईओ को कार्यभार सौंपा गया। तब से छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर कारखाना स्तर पर परेशानी होने लगी थी। यहां तक कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी सीइओ को महत्व नहीं दे रहे थे। ऐसे में कई उपक्रमों में प्रशासनिक लाइजनिंग का काम गड़बड़ हो रहा था। जब एमडी स्तर के अधिकारी यहां पदस्थापित होंगे वे भारत सरकार के संयुक्त सचिव स्तर के समकक्ष होंगे। जबकि अध्यक्ष भारत सरकार के प्रधान सचिव के समकक्ष होते हैं।

Check Also

गीता कोड़ा और मधु कोड़ा ने पताहातू में डाले वोट

🔊 Listen to this पश्चिमी सिंहभूम। सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और …