Breaking News

लातेहार में बारिश से बहा दुमहान नदी पर बना डायवर्सन

बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारियातू ब्लॉक स्थित दुमहान नदी पर बना डायवर्सन तेज बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया। डायवर्सन का एक हिस्सा पानी में बहने से छोटी गाड़ियां व बाइक सवारों को कोई परेशानी नहीं हो रही है। पर भारी वाहन इसे पार नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

बुधवार की रात क्षेत्र में काफी देर तक भारी बारिश हुई थी। इसके बाद दुमहान नदी पर बना डायवर्सन का एक हिस्सा बह गया। यह डायवर्सन चतरा-रांची मेन रोड पर स्थित है। ऐसे में यहां से मालवाहक गाड़ियों का भी आना-जाना होता है। डायवर्सन के क्षतिग्रस्त हो जाने से बड़े वाहन इसे पार नहीं कर पा रहे हैं।

पक्की सड़क भी बही
वहीं, बारियातू प्रखंड के बालुभांग पंचायत के श्रीसमाध से इंदुआ जाने वाली पक्की सड़क बीते बुधवार को हुई तेज बारिश से बह गई। इससे कई गांव के ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया। श्रीसमाध, पिपराखाड़, बूढ़ी सखुआ, अखरौली महुआ, डाकादिरी सहित अन्य गांवों के पांच हजार से भी अधिक ग्रामीणों को बारियातू प्रखंड मुख्यालय, बालूमाथ सीएचसी व थाना आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …