Breaking News

आप्त सचिव को लेकर सुर्खियों में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

 8 महीने के कार्यकाल में तीसरा बदलाव 

रांची । कांग्रेस कोटे से हेमंत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने बन्ना गुप्ता बार-बार आप्त सचिव बदले जाने को लेकर चर्चा में हैं. उनके छोटे से कार्यकाल में तीसरी बार सरकारी आप्त सचिव बदलने की अनुशंसा हुई है. बन्ना गुप्ता ने जब मंत्री पद की शपथ ली थी तो आसिफ इकराम सरकारी आप्त सचिव और गुणानंद झा निजी सचिव बने थे, लेकिन कुछ ही दिन बाद आसिफ इकराम की जगह दीपक सहाय और गुणानंद झा की जगह ओमप्रकाश सिंह आ गए. अब उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत पवन कुमार को दीपक सहाय की जगह अपना सरकारी आप्त सचिव बनाने की अनुशंसा की है. इसको लेकर ब्यूरोक्रेसी में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं और सवाल भी उठ रहे हैं.  28 जनवरी को बन्ना गुप्ता ने मंत्री पद की शपथ ली. उन्हें स्वास्थ्य विभाग का मंत्री बनाया गया. मंत्री बने सिर्फ छह माह हुए हैं. छह माह में वह एक निजी सचिव और दो आप्त सचिव को बदल चुके हैं. ताजा सूचना है कि उन्होंने अपने दूसरे आप्त सचिव दीपक सहाय को भी बदलने की अनुशंसा कर दी है. अब वह चाहते हैं कि दीपक सहाय की जगह पवन कुमार को उनका सरकारी आप्त सचिव बनाया जाये.

सिर्फ 6 माह में दो सरकारी आप्त सचिव और एक निजी सचिव बदले

मंत्री बनने के बाद बन्ना गुप्ता ने आसिफ एकराम को अपना सरकारी आप्त सचिव और गुणानंद झा को निजी आप्त सचिव बनाया था. सरकार ने उनकी अनुशंसा इन दोनों नामों का आदेश जारी कर दिया. इसके कुछ दिनों बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने आसिफ एकराम को सरकारी आप्त सचिव से हटाकर दीपक सहाय को उनकी जगह पर पदस्थापित करने की अनुशंसा की. सरकार ने इसका आदेश भी जारी कर दिया. अब बन्ना गुप्ता चाहते हैं कि कार्यपालक दंडाधिकारी पवन कुमार को उनका सरकारी आप्त सचिव बनाया जाये. पवन कुमार अभी स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित हैं.

इस तरह मंत्री के द्वारा सिर्फ छह माह के कार्यकाल में दो सरकारी आप्त सचिव और एक निजी सचिव को बदल दिया गया. सत्ता शीर्ष और ब्यूरोक्रेसी में इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या है, जो मंत्री बन्ना गुप्ता को उनकी पसंद वाले ही आप्त सचिव और निजी सचिव नहीं जम रहे हैं.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …