Breaking News

झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार समेत 15 कर्मचारी व पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को 15 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिनकी कोविड जांच पॉजिटिव आयी है, उनमें रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्री में पदस्थापित एक न्यायिक अधिकारी, कोर्ट के कर्मचारी समेत 15 लोग शामिल हैं. इसके साथ ही हाईकोर्ट की सुरक्षा में पदस्थापित 11 पुलिसकर्मी भी कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं. एक ही दिन में 15 लोगों के कोरोना पोजिटिव पाये जाने के बाद हाईकोर्ट में मामलों की सुनवाई और सभी दफ्तरों के कामकाज को 14 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पॉजिटिव होने की जानकारी बुधवार की शाम छह बजे मिली. सूचना मिलने के बाद सभी ने खुद को होम आइसोलेशन में कर लिया है. गुरुवार से पूरे हाईकोर्ट परिसर को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

बता दें कि पिछले दिनों भी 17 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए थे. वहीं एक ही दिन में 15 लोगों के एक साथ पोजिटिव पाए जाने के बाद कहा जा सकता है कि हाईकोर्ट में कोरोना विस्फोटक स्थिति में है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …