Breaking News

डेली सब्जी मंडी के विक्रेताओं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

  • जिला के उपायुक्त को ज्ञापन सौंप बताई अपनी समस्याएं
  • सब्जी मंडी के विक्रेताओं की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा: ममता देवी

रामगढ़। शहर के मेन रोड में स्थित डेली सब्जी मंडी के विक्रेता पिछले कुछ दिनों से आंदोलन की राह पकड़ कर हड़ताल पर चल रहे हैं। सब्जी मंडी के विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर 12 अगस्त को जिला के उपायुक्त को तथा 13 अगस्त को स्थानीय विधायक ममता देवी को अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी को सिद्धू कान्हू मैदान ट्रांसफर कर दिया गया। अब अनलॉक 3 की प्रक्रिया जारी है। रामगढ़ को छोड़ अन्य जिलों में सब्जी मंडी शुरू हो गई है।

सब्जी विक्रेता अभी भी सब्जी मंडी के जगह दूसरे स्थानों पर मारे मारे फिर रहे हैं

लेकिन अफसोस की बात यह है कि रामगढ़ के सब्जी विक्रेता अभी भी सब्जी मंडी के जगह दूसरे स्थानों पर मारे मारे फिर रहे हैं। विक्रेताओं ने कहा है कि सिद्धू कानू मैदान में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। यहां साफ-सफाई,शौचालय सहित कोई अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं है।

खुले आसमान के नीचे सब्जियां बर्बाद हो जा रही है

सब्जी विक्रेताओं ने कहा है कि सिद्धू कानू मैदान में सब्जी विक्रेताओं को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। यहां बारिश के दौरान किसान पानी में भीग जा रहे हैं। खुले आसमान के नीचे सब्जियां बर्बाद हो जा रही है। सामान नष्ट और चोरी हो जा रहा है। सब्जी विक्रेताओं ने विधायक ममता देवी और जिला के उपायुक्त से गुहार लगाई है कि उन्हें सब्जी मंडी में सब्जी बेचने की आदेश जारी की जाए। सब्जी विक्रेताओं ने कहा है कि अगर प्रशासन इस पर अभिलंब ध्यान नहीं दिया तो सभी सब्जी विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं का अविलंब समाधान किया जाएगा

वही इस संबंध में रामगढ़ की विधायक ममता देवी गुरुवार को रामगढ़ कृषि उत्पादन बाजार समिति पहुंची। ममता देवी ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं का अविलंब समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सब्जी विक्रेताओं की मांग जायज है।उस पर अविलंब कार्रवाई की जानी चाहिए। ममता देवी ने कहा कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर प्रशासन के अधिकारियों से बात करेंगे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …