Breaking News

रामगढ़ : सब्जी विक्रेताओं एवं फुटपाथ दुकानदारों की समस्या को लेकर विधायक ने उपायुक्त से की मुलाकात

रामगढ़। शहर के सब्जी विक्रेताओं एवं फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं को लेकर रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने गुरुवार को जिला के उपायुक्त संदीप सिंह से मुलाकात किया है। रामगढ़ डेली सब्जी मंडी के विक्रेताओं की मांगों को लेकर उपायुक्त से विचार-विमर्श किया। उपायुक्त ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही सब्जी मंडी के विक्रेताओं को उचित स्थान उपलब्ध करा दिया जाएगा। वही विधायक ममता देवी ने लॉक डाउन अवधि में फुटपाथ दुकानदारों की हुई परेशानी और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

रोजी-रोटी का घोर संकट उत्पन्न हो गया है

ममता देवी ने उपायुक्त को कहा कि लॉक डाउन होने के कारण इनकी दुकानें बंद है।जिससे इनके समक्ष रोजी-रोटी का घोर संकट उत्पन्न हो गया है। उपायुक्त रामगढ़ फुटपाथ दुकानदारों, फ्रूट जूस एवं चाट बेचने वालों को सरकारी नियमों का अनुपालन करते हुए दुकान खोलने के अनुमति दे। इसके साथ ही साथ थोक सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं पर भी उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को थोक विक्रेताओं से बातचीत कर समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …