Breaking News

कंटेनमेंट जोन के लोगों को सांसद प्रतिनिधि ने कराया अनाज उपलब्ध

विकट परिस्थिति तो है पर रहें संयमता के साथ : मनोज कुमार

खूँटी । जिले के मुरहू प्रखण्ड के कॉन्टैन्मेंट जॉन में रहनेवाले निवासियों को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा प्रदत मोदी आहार किट का वितरण किया गया। महादेव मंदिर प्रांगण में खाद्यान्न से त्रस्त लोग टेंशन में आ गए हैं । जिसके कारण अपनी व्यथा केंद्रीय मंत्री के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार से अपना दर्द साझा किए। उक्त जोन लोगों ने बताया कि सोलह दिन से यह जोन कोंटेन्मेंट जोन बना हुआ है। और जबकि सभी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट आ गई है। उनका कहना है कि इसके बावजूद भी रास्ता बंद किया गया है । साथ ही, उक्त जोन के अंदर आनेवाले जनवितरण और राशन दुकान भी बंद रखे जाने के आदेश से अनाज के लाले पड़ गए हैं ।

वैश्विक महामारी से सभी त्रस्त हैं
इस दरम्यान पीड़ित क्षेत्रों के द्वारा मदद मांगे जाने पर युवा मोर्चा के विष्णु कुमार और व्यवसायी संघ अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता द्वारा जानकारी मिलते ही सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा प्रदत लोगों मोदी आहार कीट निर्गत किया। सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी से सभी त्रस्त हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि ऐसे समय में घबराएं नहीं और न ही टेंशन लें। ताकि भय और मन में अधिकतम कष्ट का भाव न रहे। विकट परिस्थिति तो है लेकिन संयमता के साथ रहें। सुलभता कैसे प्राप्त हो इसपर हम सभी लोगों को आपसी सहयोगात्मक भाव से पूरा करना है।
साथ ही, उक्त क्षेत्र की सफाई और सैनेटाइज करने के लिए मुखिया गौतम मुण्डू को सैनिटाईज सफाईकर्मियों के लिए पीपीई किट प्रदान किये। गौतम मुंडू ने कहा कि अब इस एरिया का सेनेटाइज कल से प्रारंभ हो जाएगा और लोग सफाई में लगेंगे। इसी क्रम में, क्षेत्रों का संज्ञान लेते हुए मजिस्ट्रैट मनोज नायक से जानकारी ली गई । तथा सभी सिपाही एवं कर्मियों को मास्क प्रदान किया गया। ताकि सभी स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें।

ये थे माैजूद
इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता विष्णु गुप्ता, भाजपा कार्यकर्ता प्रहलाद गुप्ता, दुर्गा मुंडा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …