Breaking News

प्रवासी मजदूरों और गैर पीडीएस लाभार्थियों को अनाज के वितरण के लिए दिए गए  दिशा-निर्देश

खूँटी । समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि रंजन के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत खाद्यान्न आपूर्ति से सम्बंधित किये जा रहे कार्यों की समिक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता अरविंद कुमार द्वारा मुख्य बिंदुओं पर चर्चा के क्रम में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत अनाज वितरण की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को प्रवासी मजदूरों और गैर पीडीएस लाभार्थियों को अनाज के वितरण के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एनएफएसए और पीएमजीकेएवाई के तहत पीडीएस को खाद्यान्न उठाने और अनाज के वितरण की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रवासी मजदूरों और गैर पीडीएस लाभार्थियों के बीच चना वितरण की निगरानी और गैर-पीडीएस के बीच अनाज वितरण के कार्यों का निरन्तर अनुश्रवण आवश्यक है। साथ ही आकस्मिक राहत पैकेट का वितरण के सम्बंध में भी सभी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली गयी।

अधिकारियों से जानकारी ली गयी
इसी क्रम में आधार कार्ड सीडिंग, डुप्लीकेट यूआईडी और पीडीएस लाभार्थियों के निष्क्रिय राशन कार्ड हटाना आदि बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रवासी मजदूरों एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित लाभुकों (नॉन पीडीएस) के बीच खाद्यान्न वितरण की स्थिति को देखते हुए सभी प्रखंड आपूर्ति व अन्य को प्रवासी मजदूरों/नॉन पीडीएस लाभुकों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
मौके पर निर्देशित किया गया कि इन योजनाओं के तहत लाभुकों को जोड़ना और उन्हें ससमय लाभन्वित करने में सभी को सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …