Breaking News

TSPC के 3 एरिया कमांडर को ढेर करने वाली टीम को पुलिस वीरता पदक

रांची। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित दुंदूर हेसाग हिल पर 28 मई 2018 को मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के तीन एरिया कमांडर को ढेर करने वाली झारखंड पुलिस की टीम के डीएसपी स्तर के दो अधिकारी, एक हवलदार व तीन सिपाहियों को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस वीरता पदक मिलेगा। डेढ़ घंटे की मुठभेड़ में एक जख्मी सहित तीन उग्रवादी पकड़े भी गए थे।

पुलिस को सर्च अभियान के दौरान मौके से एक एके-47, तीन थ्री नॉट थ्री पुलिस रायफल व दो इंसास रायफल सहित कई हथियार व अन्य सामान मिले थे। छतरपुर के एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में ही पूरी टीम जंगल में उग्रवादियों से लोहा ले रही थी। इस टीम में सीआरपीएफ की 134 बटालियन के अधिकारी व जवान भी शामिल थे।

सीआरपीएफ की टीम को इसी वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में वीरता पदक मिल चुका है। मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादियों की पहचान पाटन निवासी अमरजीत, चतरा निवासी पवन शर्मा व गढ़वा निवासी चंदन के रूप में हुई थी। जबकि, घायल उग्रवादी लल्लू सिंह के अलावा एक उग्रवादी विकास पासवान व एक अन्य नाबालिग की गिरफ्तारी हुई थी।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …