Breaking News

हेमंत सोरेन किया मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का शुभारंभ, इन लोगों को होगा फायदा

रांची : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रदेश के श्रमिकों के लिए एक बेहतरीन योजना का शुभारंभ किया. शुक्रवार (14 अगस्त, 2020) को श्री सोरेन ‘मुख्यमंत्री ने श्रमिक योजना’ का शुभारंभ किया.

कार्यक्रम का आयोजन धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन के नये सभागार में संपन्न हुआ. इस योजना के शुभारंभ के लिए कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे हुई. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने यह जानकारी दी है.

योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, अकुशल श्रमिक हैं. लॉकडाउन और कोरोना संकट की वजह से जिनकी आजीविका पर संकट आ गया है.

इस योजना का लाभ उन प्रवासी मजदूरों और राज्य के श्रमिकों को भी मिलेगा, जो अन्य राज्यों से इस संकट के दौर में अपने घर आ गये हैं. ऐसे लोगों को संकट से बाहर निकालने के लिए ही मुख्यमंत्री ने इस योजना की परिकल्पना की थी.

मुख्यमंत्री श्री सोरेन का मानना है कि इस योजना के शुरू होने से कोरोना संकट के कारण उत्पन्न आर्थिक, सामाजिक व्यवस्था को पटरी पर लाने में भी मदद मिलेगी. सूत्रों की मानें, तो महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की तरह ही यह योजना भी लोगों को रोजगार की गारंटी देगा.

योजना के तहत शहरों में रहने वाले 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के अकुशल श्रमिकों को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जायेगी. अगर किसी कामगार को आवेदन करने के 15 दिन के अंदर काम नहीं मिलता है, तो वह बेरोजगारी भत्ता का हकदार होगा.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …