Breaking News

अमित शाह ने कोरोना को दी शिकस्‍त, अभी होम आइसोलेशन में रहेंगे

नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग जीत ली है। उन्‍होंने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ‘आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।’

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने मेदांता अस्‍पताल के डॉक्‍टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी धन्‍यवाद दिया है। शाह ने ट्वीट किया, ‘कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डाक्‍टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं।’

बीते नौ अगस्‍त को भाजपा सांसद मनोज तिवारी के उस ट्वीट पर हलचल मच गई थी जिसमें उन्‍होंने दावा किया था कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि मनोज तिवारी के उक्‍त दावे के बाद गृह मंत्रालय ने सफाई दी थी। गृह मंत्रालय ने कहा था कि अमित शाह की कोरोना जांच नहीं की गई है।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह बीते दिनों कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जिसकी जानकारी खुद उन्‍होंने ट्वीट कर दी थी। अब कोरोना संक्रमण को हराने की जानकारी भी उन्‍होंने खुद ही ट्वीट करके दी है।

हाल ही में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को भी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मेदांता में भी भर्ती कराया गया है। नृत्य गोपाल दास की कोरोना जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से गुरुग्राम लाया गया था। मथुरा में उनकी एंटीजन रैपिड टेस्ट किट से हुई जांच हुई थी और वह कोरोना संक्रमित मिले थे।

82 वर्षीय नृत्य गोपाल दास को सर्दी-जुकाम और बुखार होने के बाद उनकी जांच की गई थी। वे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मथुरा गए थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …