Breaking News

खूंटी जिलावासी सुरक्षित अपने घरों में रहकर देख सकेंगे लाइव प्रसारण

स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी का पालन करना होगा आवश्यक

खूँटी । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय, खूंटी में मुख्य समारोह कचहरी मैदान, खूंटी में आयोजित होगा। उपायुक्त शशि रंजन केे निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोक केे मद्येनजर संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सभी लोग के लिए मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी का अनुपालन करना आवश्यक होगा।


इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारित करने का संपूर्ण प्रभार अनुमंडल पदाधिकारी, खूंटी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संभालेंगे। मंच व मुख्य द्वार पर स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं।

उपायुक्त की अपील

उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के मद्देनजर आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कचहरी मैदान, खूंटी में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आमजन घर बैठे जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक व ट्विटर पर देख सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस का शुभ अवसर इस बार हम सभी को पूर्ण सतर्कता व सावधानी के साथ मनाने की आवश्यकता है। आगे उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इस दिशा में आमजनों का सहयोग अपेक्षित है।
उपायुक्त द्वारा अपील की गई है कि अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें। सभी लोगों से अपील है कि सामाजिक दूरी का पालन करें एवं मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करना महत्वपूर्ण है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …