Breaking News

रामगढ़ सड़क दुर्घटना में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद बाल-बाल बची

विधायक का फॉर्च्यूनर गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

पतरातू जा रही थी झंडोत्तोलन करने

रामगढ़। हजारीबाग से पतरातू जा रही बड़कागांव क्षेत्र के विधायक अंबा प्रसाद का फॉर्च्यूनर गाड़ी स्वतंत्रता दिवस के सुबह 8:30 बजे के लगभग शहर के बरकाकाना रोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में विधायक का फॉर्च्यूनर गाड़ी jh 01 सीसी 0009 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।लेकिन विधायक अंबा प्रसाद को चोट नहीं लगी है। जानकारी के मुताबिक बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद हजारीबाग से रामगढ़ होते हुए पतरातू झंडोत्तोलन करने जा रही थी। रामगढ़ शहर के सुभाष चौक से पतरातू जाने के क्रम में जैसे ही विधायक का काफिला आगे बढ़ा टेलीफोन एक्सचेंज के कुछ आगे एकाएक सड़क के बीच में भैंस आ गई। जिससे कि विधायक अंबा प्रसाद का एस्कॉर्ट कर रहा स्कॉर्पियो का चालक ने का एक ब्रेक लगा दिया। स्कॉर्पियो के पीछे पीछे चल रहा फॉर्च्यूनर गाड़ी का चालक एकाएक ब्रेक नहीं लगा पाया। जिससे कि अंबा प्रसाद का फॉर्च्यूनर गाड़ी के सपोर्ट कर रहे स्कॉर्पियो को पीछे से जोरदार धक्का मारा। जिससे कि अंबा प्रसाद के फॉर्च्यूनर गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। क्योंकि अंबा प्रसाद को समय से झंडोत्तोलन करने पतरातू जाना था इसलिए वह अपना दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर गाड़ी को छोड़कर स्कार्पियो में सवार होकर पतरातू के लिए प्रस्थान कर गई।

शहर पर मवेशियों के चलने से घट रही है दुर्घटनाएं

रामगढ़ शहर में मवेशियों का आतंक कहा जा सकता है। सड़कों के बीच मवेशी हमेशा बैठे नजर आ सकते हैं। मुख्य मार्गों पर भैंसों का भ्रमण भी लगा रहता है। सड़कों पर चल रहे मवेशी एकाएक बीच में आ जाते हैं। जिससे कि हमेशा दुर्घटनाएं घटती रहती हैं। हालांकि इस संबंध में प्रशासन हमेशा कार्रवाई करने की बात करती है लेकिन कभी कार्रवाई नहीं की जा सकी है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …