Breaking News

रामगढ़ जिले में मनाया गया 74 वा स्वतंत्रता दिवस

शहर के सिद्धू कानहू पार्क में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण

विधायक रामगढ़ ममता देवी रही मौजूद

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

अलग-अलग विभागों से कुल 36 कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम का किया गया सीधा प्रसारण

रामगढ़। देश का 74 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह रामगढ़ जिले में मनाया गया।कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों के आयोजन पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी किए गए गाइडलाइन का विशेष रुप से पालन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल सिदो कान्हो मैदान रामगढ़ में उपायुक्त संदीप सिंह ने विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी की उपस्थिति में 9:05 पर ध्वजारोहण किया।

इसके पूर्व उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित परेड का निरीक्षण किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सबसे पूर्व स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद माननीय विधायक रामगढ़ पुलिस अधीक्षक उप विकास आयुक्त समस्त जनप्रतिनिधि गण मीडिया बंधुओं सहित सभी जिले वासियों को 74 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण स्कूली छात्र-छात्राएं एवं रामगढ़ जिला वासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर पर रहकर ही इस समारोह का हिस्सा बन रहे हैं।आज के दिन हम देश की आजादी के लिए लड़ने वाले भारतीय सभ्यता सेनानियों के प्रयासों को याद करते है।वह उनका नमन करते हैं।आज का दिन अवसर है जब हम देश के विकास में अपनी भागीदारी व दायित्व निर्वहन की समीक्षा करते हैं। अधिक लगन निष्ठा से अपना योगदान देने का संकल्प लेते हैं।

सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जिले के विकास हेतु अनेक कार्य किए जा रहे हैं।पेयजल पर्यटन सड़क निर्माण सिंचाई परियोजना नाली निर्माण नगर विकास आदि से संबंधित योजनाओं के साथ-साथ लोक सेवा के कार्य भी किए जा रहे हैं। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के रूप में एक बड़ी चुनौती हम सभी के सामने हैं इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लोगों के सहयोग से जरूरी कदम प्रभावी रूप से लिए जा रहे हैं।

25 मार्च 2020 को लॉक डाउन की घोषणा के बाद से लोगों द्वारा पूरी जिम्मेदारी व गंभीरता से लॉक डाउन का पालन किया गया है।बड़ी संख्या में राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 25000 प्रवासी लोग वह मजदूर रेलवे के माध्यम से रामगढ़ जिला पहुंचे जिन्हें भोजन पानी व अन्य व्यवस्था के साथ उनके गृह जिलों में पहुंचाया गया। इस कार्य में प्रशासन पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कड़ी मेहनत व लगन से रात-दिन कार्य किया है।

बाहर से आए लोगों व अन्य जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था हेतु जिले में लगभग 32 दाल भात केंद्र व 213 पंचायत व गांव स्तरीय मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से 200000 से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया।

रामगढ़ जिला अंतर्गत अब तक कोरोनावायरस पाए गए 753 मामलों में से 298 एक्टिव है।वह 448 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

कोरोना महामारी के कारण जिले के सभी विद्यालय बन्द है । ऐसे में बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य Lockdown E – Pathshala YouTube Channel प्रारम्भ किया गया है । जिससे बच्चों को घर बैठे Online शिक्षा दी जा रही है ।

रामगढ़ जिले में District Mineral Fund के तहत जिले में कई विकास के कार्य किये जा रहे है । स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ एवं बेहतर करने हेतु ब्लड बैंक का निर्माण करा लिया गया है।जिसका संचालन हाल ही में शुरू किया गया है। सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति DMFT मद से की गयी है । वही संपूर्ण रामगढ़ जिला को पाइपलाइन पेयजल आपूर्ति योजना से आच्छादित करने के लिए कुल 657 करोड रुपए की मुख्यमंत्री ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है।जिसमें से 14 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हाल में ही ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यान्वयन में रामगढ़ जिले को पूरे देश में प्रथम स्थान दिया गया है जिसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं।

स्थानीय लोगों व प्रवासी मजदूरों को लॉक डाउन की अवधि में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु बड़ी संख्या में मनरेगा से जोड़ा गया। सखी मंडल की महिलाओं को बड़ी संख्या में मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर व अन्य सामानों की पैकिंग आदि के कार्यों से जोड़ा गया। जिले में अलग-अलग मदों माननीय सांसदों, माननीय विधायकों द्वारा अनुशंसित राशि व डीएमएफटी मध्य से डेढ़ लाख मास्क जिले वासियों को निशुल्क वितरित कराए गए हैं।

कोरोना को देखते हुए हमें विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है जिले में पर्याप्त संख्या में अस्पताल व बेड की व्यवस्था है इस चुनौतीपूर्ण समय में हमे कोरोना वारियर्स विशेष रूप से डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन, सफाई कर्मी पुलिस कर्मी, प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मी 24 घंटे अपना योगदान दे रहे हैं। उन सभी को रामगढ़ जिले वासियों के ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।

इस लड़ाई में विभिन्न कंपनियों विशेष रूप से सीसीएल व टाटा घाटो द्वारा दो कोविड-19 अस्पताल के संचालन में जिला प्रशासन को मदद दी जा रही है। कुल 180 कोरोना बेड सीसीएल एवं टाटा घाटों द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

आपूर्ति विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित दाल भात केंद्रों के माध्यम से लोगों को ₹5 प्रति थाली के दर से खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी मजदूरों एवं गैर एनएफएसए लाभुकों के बीच 10 किलोग्राम चावल एवं 1 किलो ग्राम चना निशुल्क वितरण किया गया है।

वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रामगढ़ जिले में 103786 लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर एवं चूल्हा उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित पीएचएच एवं एवं परिवार के प्रति सदस्य को 5 किलोग्राम चावल/ गेहूं एवं प्रतीक कार्ड धारक को 1 किलो ग्राम चना दाल जुलाई 2020 तक निशुल्क वितरण किया गया।

कृषि विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020- 21 में 50% अनुदान पर बीज विनियम एवं वितरण योजना के तहत जिले में कुल 545.19 क्विंटल धान एवं अन्य खरीफ फसलों के बीच अनुमोदित दर पर कृषकों के बीच वितरण किया गया। जिले के कुल 41247 किसानों को पीएम किसान के तहत जोड़ा गया।

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं में अहर्ता प्राप्त लाभुकों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 46221 के विरुद्ध कुल 43632 लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है। सभी लाभुकों को ₹1000 प्रतिमाह की दर से अद्यतन भुगतान किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत केंद्र अंश मध्य से केंद्र प्रायोजित योजनाओं में प्रथम किस्त ₹500 प्रति लाभुक की दर से 27437 एवं द्वितीय किस्त ₹500 प्रति लाभुक की दर से 27455 लाभुकों को लाभान्वित कराया जा चुका है।

श्रम विभाग द्वारा झारखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अधिनियम के तहत 1622 तथा असंगठित कर्मकार अधिनियम के तहत 1970 श्रमिकों का निबंधन किया गया है वहीं मातृत्व सुविधा योजना के तहत 34 निबंधित कामगारों को कॉल ₹510000 से लाभान्वित किया गया है।

झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तहत रामगढ़ जिले के 6392 युवक-युवतियों का विभिन्न ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें से 3195 को राज्य एवं देश के विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

अपने भाषण को समाप्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौती से निपटने के लिए हम सभी को अनवरत सतर्क रहना है। इस बीमारी ने हमारी जीवन शैली दिनचर्या लोगों से मिलने जुलने खाने-पीने के तौर तरीके में बड़ा बदलाव किया है जब तक कोई व्यक्ति या उपचार प्राप्त नहीं होता तब तक सावधानी ही एकमात्र उपाय है मास्क पहने अनावश्यक बाहर ना निकले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कोरोना काल मे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जिले के अलग-अलग विभागों से कुल 36 कोरोना वारियर्स को माननीय विधायक, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्र सेनानी की अश्रिता को भी सम्मानित किया गया।

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा लोगों के घर बैठे स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम के आयोजन का सीधा प्रसारण देखने हेतु विशेष व्यवस्था की गई थी।जिला प्रशासन द्वारा रामगढ़ शहर के सुभाष चौक एवं अनुमंडल कार्यालय के समीप एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी।जिसके माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया इसके साथ ही लोगों ने घर बैठे भी यूट्यूब एवं पीआरडी रामगढ़ के फेसबुक अकाउंट के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाहरणालय में उपायुक्त संदीप सिंह, पुलिस कार्यालय और पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ कृति श्री आदि ने झंडोत्तोलन किया

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …