Breaking News

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों ने किया झंडोत्तोलन

रामगढ़ चेंबर, रोटरी एवं लायंस क्लब द्वारा किया गया झंडोत्तोलन

रामगढ़। देश के 74 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक एवं व्यवसायिक संस्थाओं ने भी झंडोत्तोलन किया। शहर के बिजुलिया में स्थित चेंबर भवन में रामगढ़ ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल बुधिया ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर चेंबर के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए झंडोत्तोलन किया गया

वहीं दूसरी ओर जेपी जैन मेमोरियल लायंस हॉल में लायंस क्लब ऑफ रामगढ़ कैंट द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया। यहां क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोबती ने झंडोत्तोलन किया।इसके बाद उपस्थित लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया।

इस मौके पर यहां रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विमल बुधिया,अनूप कुमार,लायंस क्लब के अशोक कुमार जैन,रमण मेहरा, अमरजीत सिंह गांधी, मिहिर कुमार मित्रा,ओंकार मल्होत्रा,मनजीत साहनी, तेजिंदर सिंह सोनी, पवन अग्रवाल, विनोद वर्मा,अजीत अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, जेके शर्मा,विनोद गर्ग एवं महेश वडेरा आदि मौजूद थे।

वही रांची रोड मैं रोटरी दामोदर वैली ने किया ध्वजारोहण कार्यक्रम किया। रोटरी दामोदर वैली के परिवार के सदस्यों के द्वारा अपने कमल मोरारका रोटरी भवन के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि आज पूरा देश 74 वें स्वतंत्रता दिवस की जश्न में डूबा है।इस पावन अवसर पर रोटरी दामोदर वैली अपने 18वें प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए अपने भवन में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया है।

अमित साहू ने कहा कि इस आजादी के पावन अवसर पर रोटरी दामोदर वैली का स्लोगन लिखा हुआ मास्क का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू, सचिव रामप्रवेश गुप्ता

पूर्व अध्यक्ष सुभाष जैन, पूर्व अध्यक्ष धीरज सिंह पूर्व अध्यक्ष पीएन तिवारी, उपाध्यक्ष विकास जैन,इनकमिंग प्रेसिडेंट देवांशु साहा, रोटेक्ट दामोदर वैली के अध्यक्ष ऋषि सिन्हा,सचिव विकास बरनवाल समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …