Breaking News

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षण संस्थानों छावनी परिषद में हुए झंडोत्तोलन

शिक्षण संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन

रामगढ़। देश के स्वतंत्रता की 74 वें वर्षगांठ के मौके पर जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षण संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया। शहर के श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती गुरदीप कौर, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल, श्री कृष्ण विद्या मंदिर,रामगढ़ इंटर महिला

महाविद्यालय,कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय सहित अन्य स्थानों पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हालांकि इस मौके सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। इस मौके पर श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में संस्था के सचिव बैजनाथ शाह ने झंडोत्तोलन किया। श्री कृष्ण विद्या मंदिर में चेयरमैन आनंद अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया। कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय में सचिव पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने झंडोत्तोलन किया।

छावनी परिषद का झंडोत्तोलन फुटबॉल मैदान में हुआ

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामगढ़ छावनी परिषद द्वारा स्थानीय फुटबॉल मैदान में झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन किया गया। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रामगढ़ छावनी परिषद के उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह ने झंडोत्तोलन किया।

इस मौके पर रामगढ़ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार,वार्ड सदस्य राजेंद्र नायक सहित कार्यालय के पदाधिकारी एवं वार्ड सदस्य मौजूद थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …