Breaking News

आजसू छात्र संघ ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, झंडोत्तोलन किया

  • समतामूलक,समावेशी,उन्नत राष्ट्र निर्माण का लिया संकल्प
  • हमारी स्वतंत्रता सहस्त्र देशभक्तों की बलिदानी का मूल्य है:राजेश महतो

रामगढ़ । रामगढ़ स्थित आजसू छात्र संघ प्रधान कार्यालय में आजसू छात्र संघ के विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में राष्ट्र के 74वें स्वतंत्रता दिवस को गरिममयी तरीके से मनाया गया।इस अवसर पर राजेश कुमार महतो ने राष्ट्र दर्ज का ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।

राजेश कुमार महतो ने कहा कि हमारी स्वतंत्रता सहस्त्रो देशभक्तों की बलिदानी का मूल्य है। अंग्रेजी हुकूमत से लगभग250 वर्ष लंबे संघर्ष के बाद हमें स्वाधीनता मिली।आज देश आंतरिक और बाह्य दोनों तरह की शत्रुओं से संघर्षरत है।आज हम युवाओं को अखंड,प्रभुतासंपन्न और श्रेष्ठ भारत निर्माण में स्वयं की महता सुनिश्चित करनी है। शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य गाथा से प्रेरित होकर हम सभी को समतामूलक, समावेशी और उन्नत राष्ट्र निर्माण कर शहीद महापुरुषों के सपने को साकार करना है।इस अवसर पर करण कुमार महतो, संदीप महतो,अमित दास,मनोज कुमार, खेमलाल महतो, परितोष चटर्जी,केशर लाल महतो आदि शामिल थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …