Breaking News

गढ़वा में गलती से फटा ग्रेनेट लांचर, जैप वन का जवान घायल

गढ़वा : स्वतंत्रता दिवस के दिन गढ़वा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित हेसातु पिकेट में झंडोतोलन के बाद करीब 10 बजे कैम्प में गलती से अंडर बैरेल ग्रेनेट लांचर फटने से जैप वन का जवान भक्त बहादुर विष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया.

इस घटना के समय थोड़ी देर के लिये कैम्प में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं तत्काल जवानों की मदद से घायल जवान को इलाज के लिये भंडरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये रांची भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार कैम्प में झंडोतोलन के बाद जवानों को एरिया डोमिनेशन के लिये जंगली इलाकों में निकलना था. सूचना के बाद सभी जवान अपने हथियारों से लैस होने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान उक्त जवान के पास मौजूद अंडर बैरेल ग्रेनेट लांचर गलती से फट गया.

इससे उसके दाहिने हाथ में बड़ा जख्म बन गया. घायल जवान ने प्रभात खबर को बताया कि लांचर कैसे फट गया. उसे कुछ समझ में नही आया. इधर सूचना मिलने के बाद भंडरिया थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवान की स्थिति का जायजा लिया.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …