Breaking News

80 हजार में बेची गई बच्ची को 8 वर्ष बाद मिली आजादी

रांची । रांची स्थित राज्य संसाधन केंद्र तथा नई दिल्ली में संचालित एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र के संयुक्त प्रयास से मांडर की राधिका को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आठ वर्षों बाद आजादी मिली। गांव की ही गौरी उरांव नामक दलाल ने उसे आठ वर्ष पूर्व ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली स्थित एक घर में 80 हजार रुपये में बेच डाला था।

राधिका की उम्र तब महज आठ साल थी। गौरी से राधिका को लौटाने का बार-बार आग्रह कर चुके उसके पिता ने थककर दो दिन पूर्व राज्य संसाधन केंद्र के टॉल फ्री नंबर पर राधिका के दिल्ली में होने की सूचना दी थी। बाल कल्याण संघ द्वारा संचालित राज्य संसाधन केंद्र के निदेशक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि राधिका के पिता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पहले मांडर थाना में सनहा दर्ज कराया गया।

इसके बाद राधिका को मुक्त कराने के लिए दिल्ली में संचालित एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र से एक टीम भेजी गई, जिसने गोविंदपुर पुलिस के सहयोग से उसे मुक्त करा लिया। स्वतंत्रता दिवस के बाद किशोरी को रांची लाया जाएगा।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …