Breaking News

गढ़वा पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता

ट्रक लूट कांड का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

15 मामलों का वांछित अपराधी सत्या पासवान गिरफ्तार

गढ़वा।गढ़वा पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोत्रे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा पुलिस ट्रक लूट कांड गिरोह के कुख्यात अपराधकर्मी सरगना और कई कांडों का फरारी सत्येंद्र कुमार पासवान उर्फ सत्या पासवान को गिरफ्तार करने में सफल रही।पूर्व से ही गढ़वा जिला में सत्या पासवान केस दर्ज हैं।अपने सहयोगियों के साथ कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।उक्त जानकारी गढ़वा एसडीपीओ बहामन टूटी ने गढ़वा थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस निरीक्षक सह गढ़वा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि सत्या पासवान कुल 14 कांडों का अभियुक्त है।जिसमें एक कांड छत्तीसगढ़ का भी है ।15 वें कांड में इसकी तलाश जारी थी।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2019 में अपने साथ सहयोगियों के साथ गढ़वा रंका पथ में पहले एक स्कॉर्पियो को लूटा। उसके बाद उस स्कॉर्पियो के द्वारा अपने सभी सहयोगियों के साथ फरठिया में एक गुड़ लदा ट्रक तथा महुलिया में एक मकई लदा ट्रक को हथियार के बल पर लेकर भाग गया था ।

कांड करने के बाद अभियुक्त चतरा शहर में छुपकर रह रहा था ।अपराधी के चतरा शहर में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक गढ़वा के देखरेख में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में तथा पुलिस निरीक्षक सह गढ़वा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया था।उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चतरा सदर थाना की पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी सत्या पासवान उर्फ सत्येंद्र पासवान को गिरफ्तार करने में सफल रही। गिरफ्तार अपराधी आर्म्स एक्ट सहित कई अपराध में शामिल रहा है।

प्रेस वार्ता में पुलिस पुलिस निरीक्षक सह गढ़वा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, स्वामी रंजन ओझा,दीपक राणा, सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार,पुलिसकर्मी परमानंद सिंह तथा मोहन सिंह सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …